
सहारनपुर के अंबाला रोड स्थित मसूदाबाद कॉलोनी में रहने वाले बच्चों ने एक मिसाल कायम की है. कॉलोनी के ही एक खाली प्लॉट की गंदगी और उगी हुई झाड़ियों से परेशान बच्चों ने सांसद इमरान मसूद को एक एप्लिकेशन लिखकर गुहार लगाई. बच्चों का कहना था कि इस प्लॉट पर वे रोजाना खेलते थे, लेकिन बारिश के मौसम में यहां घास-फूस और लंबी झाड़ियां उग आई हैं. झाड़ियों में सांप दिखाई देने लगे हैं, जिससे वे वहां खेलने से डरते हैं. बच्चों ने साफ-सफाई की मांग करते हुए सांसद से अपील की कि वे इस मैदान को दोबारा खेलने लायक बनवाएं.
बच्चों की एप्लिकेशन सोशल मीडिया पर वायरल
बच्चों की यह मासूम एप्लिकेशन सांसद इमरान मसूद के भतीजे हमजा मसूद तक पहुंची. हमजा मसूद ने बताया कि जुमे की नमाज के बाद कुछ बच्चे उनके पास आए और बोले कि उन्हें सांसद जी से मिलना है. जब उन्होंने बताया कि सांसद दिल्ली में हैं, तो बच्चों ने अपनी समस्या बताई और हाथ में एप्लिकेशन थमा दी. बच्चों की सच्ची भावनाओं और मासूमियत को देखकर हमजा इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने इस एप्लिकेशन को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. देखते ही देखते यह पोस्ट वायरल हो गई.
तुरंत शुरू हुआ सफाई अभियान
सोशल मीडिया पर मामला सामने आते ही हमजा मसूद ने तत्काल मजदूरों को बुलाकर सफाई का काम शुरू करवाया. उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा और रास्ते बंद होने की वजह से कुछ दिक्कतें आईं, लेकिन जेसीबी की व्यवस्था भी कर दी गई है. आज ही प्लॉट की सफाई पूरी कर बच्चों के लिए सुरक्षित मैदान तैयार किया जा रहा है.
सांसद इमरान मसूद का बयान
फोन पर संपर्क करने पर सांसद इमरान मसूद ने कहा कि उन्हें जैसे ही बच्चों की यह एप्लिकेशन मिली, उन्होंने तुरंत सफाई कराने के निर्देश जारी कर दिए. उन्होंने कहा, “बच्चे वहां खेलना चाहते हैं और उनका हक बनता है कि उन्हें साफ और सुरक्षित जगह मिले. यह गर्व की बात है कि बच्चे हम पर भरोसा करते हैं, हम उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.”
एक संवेदनशील पहल का असर
बच्चों की छोटी-सी पहल और सांसद परिवार की तत्परता ने कॉलोनी के बच्चों के लिए एक सकारात्मक बदलाव ला दिया है. जल्द ही साफ-सुथरे मैदान में बच्चे फिर से खेलते हुए नजर आएंगे.
(राहुल कुमार की रिपोर्ट)
---------End-----------