scorecardresearch

Ajab Gajab: एक विवाह ऐसा भी! शादी के 25 साल बाद पत्नी को देखा प्रेमी के साथ... लड़ाई-झगड़े की बजाय करा दिए दोनों के फेरे

यह मामला मिर्जापुर जिले के अहरौरा निवासी अरविंद पटेल और उनकी पत्नी रीना यादव से जुड़ा है. अरविंद की शादी 25 साल पहले चंदौली जिले के दुल्हीपुर निवासी रीना से हुई थी.

Husband got his wife married to her lover Husband got his wife married to her lover

वाराणसी के राजातालाब क्षेत्र में एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना दिया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ा और गुस्से में किसी विवाद या मारपीट के बजाय मंदिर में उसकी प्रेमी से शादी करा दी. यह अजीबोगरीब घटना मोहनसराय के धांगणवीर मंदिर में घटी, जहां पूरे विधि-विधान से शादी संपन्न हुई.

25 साल पुराने रिश्ते का अंत
यह मामला मिर्जापुर जिले के अहरौरा निवासी अरविंद पटेल और उनकी पत्नी रीना यादव से जुड़ा है. अरविंद की शादी 25 साल पहले चंदौली जिले के दुल्हीपुर निवासी रीना से हुई थी. दोनों के बच्चे भी बड़े हैं; बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है और बेटा 18 साल का है. कुछ समय पहले पति-पत्नी के बीच अनबन हो गई थी, जिसके बाद रीना चंदौली के हमीदपुर में किराए के मकान में रहने लगीं.

पत्नी के चालचलन पर पति को शक
अरविंद को पहले से ही अपनी पत्नी के चालचलन पर शक था. उन्हें पता था कि पत्नी का 50 वर्षीय सियाराम यादव नामक व्यक्ति से संबंध है. सियाराम अरविंद की जमीन पर एक दुकान चलाता था और घर पर भी आना-जाना था. अरविंद ने पत्नी पर नजर रखना शुरू किया और जासूसी के बाद उन्हें सूचना मिली कि रीना और सियाराम एक कमरे में अकेले हैं.

रंगे हाथ पकड़े गए, पुलिस भी पहुंची
अरविंद मौके पर पहुंचे और अपनी पत्नी व सियाराम को रंगे हाथ पकड़ लिया, वहां राजातालाब थाने की पुलिस भी बुला ली गई. दोनों पक्षों को पुलिस चौकी ले जाया गया, जहां काफी बातचीत के बाद निर्णय हुआ कि पत्नी और उसके प्रेमी की शादी करा दी जाएगी.

निर्णय के बाद सभी पक्ष मोहनसराय के धांगणवीर मंदिर पहुंचे. यहां मंदिर के पुजारी की मौजूदगी में विधि-विधान से रीना और सियाराम की शादी संपन्न हुई. शादी के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने वरमाला पहनाकर नए दंपति को आशीर्वाद दिया. 

पति का कहना- अब अच्छा लग रहा है 
इस घटना पर अरविंद पटेल ने कहा, “मेरी पत्नी का लंबे समय से सियाराम से संबंध था. मैंने कई दिनों तक नजर रखी और आखिरकार रंगे हाथ पकड़ लिया. हमने तय किया कि दोनों को शादी के बंधन में बांध देना ही बेहतर होगा. शादी के बाद अब मुझे सुकून मिला है.”

रीना यादव ने कहा, “मैं 20 साल से सियाराम को जानती हूं. वह हमारी दुकान पर काम करते थे. अब शादी हो गई है, आगे की जिंदगी अच्छी तरह जीने की कोशिश करेंगे.”

वहीं, सियाराम यादव ने बताया, “मैंने अरविंद की जमीन पर दुकान खोली थी. घर पर आना-जाना बढ़ा और रिश्ता यहां तक पहुंच गया. अब सब कुछ सही हो गया है.”

यह अनोखा मामला पूरे वाराणसी में चर्चा का विषय बना हुआ है. जहां आमतौर पर ऐसे मामलों में विवाद, झगड़ा या पुलिस केस देखने को मिलते हैं. वहीं, इस घटना में पति ने अनोखा निर्णय लेते हुए अपनी पत्नी की शादी उसी के प्रेमी से करवा दी. यह शादी अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है और लोग इसे “वाराणसी की अनोखी शादी” के नाम से चर्चा कर रहे हैं. 

--------------End----------