scorecardresearch

Viral Video: घूंघट में रॉकस्टार! कौन है गिटार वाली प्रोफेसर बहू

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मोदी नगर की एक घूंघट वाली दुल्हन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ये दुल्हन गिटार बजा रही है. इस वीडियो की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. गिटार वाली ये दुल्हन प्रोफेसर हैं.

Bride with Guitar Viral Bride with Guitar Viral

सोशल मीडिया पर एक दुल्हन वायरल हो रही है, जो घूंघट में है. चेहरे को घूंघट से ढंके वो गिटार बजाती हैं. प्यारी सी आवाज में गाना भी गाती हैं. घूंघट वाली दुल्हन का गिटार बजाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ये इंटरनेट पर सबकी प्यारी दुल्हनियां बनी हुई हैं. यूजर्स दुल्हन के टैलेंट की खूब तारीफ कर रहे हैं.

घूंघट में गिटार वाली दुल्हन-
यूपी के गाजियाबाद के मोदी नगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन शादी के दूसरे दिन ससुराल वालों के सामने मुंह दिखाई का रिवाज निभा रही हैं. वो गिटार बजाते हुए गाना गा रही हैं. फिलहाल तो उनके सुरों से पूरा ससुराल क्या सोशल मीडिया भी उनके अंदाज़ का मुरीद हो गया है.

कौन है घूंघट वाली दुल्हन?
लोग सोशल मीडिया पर ये जानने के लिए उतावले हो गए कि आखिर घूंघट में ये सिंगर कौन है और ये वीडियो कहां का है. इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर एक बहस घूंघट को लेकर भी छिड़ गई. 

वीडियो में जो लेडी घूंघट में नजर आ रही हैं, उनका नाम तान्या है. तान्या सहारनपुर के एक कॉलेज में प्रोफेसर हैं. उनकी शादी गाजियाबाद के मोहम्मद कदीम गांव के आदित्य गौतम से 28 नवंबर को हुई थी. आदित्य गौतम सहारनपुर में एसडीएम के पद पर तैनात हैं. तान्या ने महिला संगीत के दौरान ससुराल में गिटार बजाते हुए गाना गाया था.

किसने रिकॉर्ड किया ये वीडियो?
इस वीडियो को तान्या के पति आदित्य गौतम की चाची ने रिकॉर्ड किया और अपने बच्चों की इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड कर दिया. उसके कुछ ही देर में ये क्लिप वायरल हो गई और सोशल मीडिया पर ये घूंघट वाली सिंगर लेडी छा गई.

(संदीप सैनी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: