scorecardresearch

देश के युवाओं को अलगाववाद और कट्टरवाद के प्रति जागरुक करने का काम कर रही सुबुही खान...भाईचारा बढ़ाना है मकसद

दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में विजन ब्रोशर का अनावरण किया गया. इस मौके पर कार्यक्रम की संचालिका सुबुही खान ने भारत के खिलाफ काम करने वाली मानसिकताएं जैसे कट्टरपंथी विचारधारा, नक्सलवाद जैसी चीजों को देश से हटाने के मकसद पर बात की.

Constitution Club of India Constitution Club of India

दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में आज राष्ट्रीय जागरण अभियान के कार्यकर्ताओं ने विजन ब्रोशर का अनावरण किया. इस मौके पर राष्ट्र जागरण अभियान की प्रमुख सुबुही खान और राष्ट्रीय स्वयंसेवक के वरिष्ठ कार्यकर्ता व नेता श्री के एन गोविंदाचार्य के अलावा कई गणमान्य लोगों ने पहुंचकर प्रकृति से संस्कृति की ओर विषय पर अपने विचार रखें. इस मौके पर कार्यक्रम की संचालिका सुबुही खान ने कहा कि आज जो देश विरोधी ताकत है जैसे अलगाववाद, कट्टरवाद आतंकवाद और अन्य देश विरोधी ताकत हैं उनके बारे में लोगों को खासकर अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित लोगों को वह जागरूक करने का काम कर रही है. इससे देश में भाईचारा तो बढ़ेगा ही साथ ही लोगों को यह भी समझ आएगा कि अलगाववाद कट्टरवाद और आतंकवाद से किसी का भला होने वाला नहीं है.

16 राज्यों में हो चुका है प्रचार
उन्होंने यह भी कहा कि हमारे देश में आज राजनीति के चलते बहुत सारी ऐसी ताकत हैं जो देश विरोधी काम करने में लगी हुई हैं. उन्हीं का पर्दाफाश इस अभियान द्वारा किया जा रहा है. उनका कहना है कि वह इस अभियान के तहत 16 से अधिक राज्यों में प्रचार में प्रसार कर चुकी हैं. उनके विजन ब्रोशर में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने यह भी कहा कि वह इस विजन ब्रोशर को लेकर एक वेबसाइट भी लॉन्च करेंगी.

युवाओं को जागरूक करना है मकसद
इसके साथ ही सुबुही इस पर भी काम कर रही हैं कि भारत के खिलाफ काम करने वाली मानसिकताएं जैसे कट्टरपंथी विचारधारा, नक्सलवाद, छद्मनारीवाद, अलगाववादी कट्टरवादी और आतंकवादी संगठन किस-किस तरह से लोगों को नुकसान पहुंचा रही है.यह हमारे देश को कमजोर करने में लगी हुई है. इसके बारे में लोगों को खासकर युवाओं को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पास होने के बाद ऐसी बहुत सी ताकत हैं जो एक बार फिर अपना हाथ आजमाने की तैयारी में हैं. इन लोगों से किस तरह से निपटा जाएगा इस पर भी काम किया जा रहा है.

(भारत चौहान की रिपोर्ट)