
अपने Pet को छोड़कर बाहर घूमने जाना काफी मुश्किल भरा होता है. अपने पालतू जानवर के साथ या Pet-Friendly कैफे में जाना या रोड-ट्रिप पर जाना आम बात है, लेकिन लंबी दूरी के लिए आप ट्रेन पसंद करते हैं. खैर, ये भी मुमकिन है. आप अपने Pet के साथ ट्रेन की यात्रा कर सकते हैं. भारतीय रेलवे ने आपके पालतू जानवरों को ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति दे रखी है. इसके लिए कई प्रावधान हैं.
भारतीय रेलवे में पालतू जानवरों के साथ यात्रा करने के क्या हैं नियम?
दरअसल, यात्रियों को एसी टू-टियर, एसी थ्री-टियर, एसी चेयर कार, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास डिब्बों में पालतू जानवरों को ले जाने की अनुमति नहीं है. अगर आप अपने पालतू जानवर को ले जाना चाहते हैं, तो आपको एसी फर्स्ट क्लास में ही पूरा कूप बुक करना होगा. टिकट कन्फर्म होने के बाद, Pet के मालिक को उस स्टेशन से चीफ रिजर्वेशन अफसर को एक आवेदन लिखना होगा जिसमें आप उन्हें अपने पालतू जानवर के बारे में सूचित करेंगे.
वैक्सीन लगी होनी होगी जरूरी
इसके साथ ही आपको यह भी सुनिश्चित करना होगा कि आपके पालतू जानवर को सभी वैक्सीन लगी हों. यात्रा से पहले अपने पालतू जानवर के वैक्सीन सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी और अन्य सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी रखनी होगी. जिस दिन भी आपकी ट्रेन होगी उस दिन आपको स्टेशन पर कम से कम 2 घंटे पहले पहुंचना होगा ताकि आप अधिकारियों को सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स दिखा सकें.
कितना चार्ज लगेगा?
चेकिंग के दौरान वे आपके पालतू जानवर का वजन नापेंगे और उसके हिसाब से आपके ऊपर पार्सल चार्ज लगाएंगे. अगर पालतू कुत्ते के डिब्बे में पालतू जानवर ले जाया जा रहा है तो 30 रुपये प्रति किलोग्राम चार्ज देना होगा. वहीं अगर यात्री कोच में पालतू जानवर मालिक के साथ यात्रा करने वाला है तो उसके लिए 60 रुपये प्रति किलोग्राम चार्ज लगाया जाएगा. इसके अलावा, अपने पालतू जानवर के साथ ट्रेवल करते हुए उसका खाना, पानी और उसका पसंदीदा खिलौना ले जाएं.
बता दें कि अगर आप पालतू जानवर को ट्रेन में ले जाने के लिए बुकिंग नहीं करते हैं और पकड़े जाते हैं तो आप पर भारी जुर्माना लग सकता है.