scorecardresearch

Rainbow Rice Recipe for Weightloss: करना चाहते हैं वेटलॉस... पर चावल से है प्यार.... तो बना लें रेनबो राइस... जानिए रेसिपी

Rainbow Rice रेसिपी रंग-बिरंगी सब्ज़ियों और हल्के मसालों से भरपूर होती है, जो न सिर्फ आपकी प्लेट को रंगीन बनाती है बल्कि वजन घटाने में भी मदद करती है.

Rainbow Rice Rainbow Rice

अगर आप वज़न कम करना चाहते हैं लेकिन चावल से दूरी नहीं बना पा रहे हैं, तो आपके लिए "रेनबो राइस" एक स्वादिष्ट और हेल्दी विकल्प है. ये रेसिपी रंग-बिरंगी सब्ज़ियों और हल्के मसालों से भरपूर होती है, जो न सिर्फ आपकी प्लेट को रंगीन बनाती है बल्कि वजन घटाने में भी मदद करती है.

कैसे बनाएं स्वाद और सेहत का बेहतरीन कॉम्बो- रेनबो राइस?

सामग्री (2 लोगों के लिए):

  • पके हुए चावल- 1 कप
  • गाजर- आधा कप (कद्दुकस की हुई)
  • चुकंदर- आधा कप (कद्दुकस की हुई)
  • खीरा- आधा कप (कद्दुकस किया हुई)
  • प्याज- 1 (बारीक कटा हुआ)
  • हरी मिर्च- 1 (बारीक कटी हुई)
  • करी पत्ता- 4-5 पत्ते
  • मूंगफली- एक बड़ा चम्मच
  • दही- 1 कप
  • सरसों का तेल- 1 टेबलस्पून
  • नमक – स्वादानुसार
  • लाल मिर्च- स्वाद के हिसाब से
  • राई- तड़के के हिसाब से
  • हरा धनिया- सजावट के लिए

सबसे पहले चावल-सब्जियां मिक्स करें:

  • सबसे पहले चावल, चुकंदर, गाजर, खीरा और प्याज को साथ में मिक्स कर लें.
  • अब इस मिक्सचर में दही को अच्छे से मिला दें.

तड़का लगाएं:

  • एक पैन में तेल गर्म करें.
  • उसमें सबसे पहले राई डालें और फिर करी पत्ता, हरी मिर्च डालें.
  • हल्का भूनने के बाद, इसमें मूंगफली डालें.
  • मूंगफली को भूनते हुए इसमें आप इसमें नमक और लाल मिर्च डालें.
  • अब इस तड़के को चावल-सब्जियों के मिक्सचर के ऊपर डालकर मिलाएं.
  • चाहें तो अब इसमें थोड़ा नींबू का रस मिला सकते हैं.
  • ऊपर से हरा धनिया सजाएं और परोसें.

हेल्थ टिप्स:

  • सफेद चावल की जगह आप इसमें ब्राउन राइस या मिलेट्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • सब्ज़ियां जैसे शिमला मिर्च या ब्रोकली आदि को हल्का-सा पकाकर इसमें मिला सकते हैं और यह ज्यादा फाइबर-रिच हो जाएगा.
  • इसे आप लंच, डिनर या पोस्ट-वर्कआउट मील के तौर पर भी खा सकते हैं.
  • चाहें तो ऊपर से थोड़ा सा रोस्टेड तिल या नट्स डालें – टेस्ट और पोषण दोनों बढ़ जाएगा.

क्यों है ये वजन घटाने के लिए बढ़िया?

  • चावल की कम मात्रा
  • ढेर सारी फाइबर युक्त सब्ज़ियां
  • कम तेल, ज़्यादा न्यूट्रिशन
  • पेट भरता है, कैलोरी ज़्यादा नहीं होती

---------------End-------------------------