scorecardresearch

Modern Dating Trends: क्या है नया डेटिंग ट्रेंड Shrekking? क्यों हो रही इसकी हर तरफ चर्चा

आजकल सोशल मीडिया पर एक नया डेटिंग ट्रेंड खूब पॉपुलर हो रहा है. इसे Shrekking नाम दिया गया है. यानी अपने से कम आकर्षक इंसान को पार्टनर चुनना, ये सोचकर कि शायद वो ज़्यादा इज्जत और प्यार देगा.

Shrekking Trend Shrekking Trend
हाइलाइट्स
  • क्या है नया डेटिंग ट्रेंड Shrekking

  • क्या आप भी लुक्स पर ज्यादा ध्यान नहीं देते

आजकल सोशल मीडिया पर एक नया डेटिंग ट्रेंड खूब पॉपुलर हो रहा है. इसे Shrekking नाम दिया गया है. यानी अपने से कम आकर्षक इंसान को पार्टनर चुनना, ये सोचकर कि शायद वो ज़्यादा इज्जत और प्यार देगा. जैसे फिल्म में प्रिंसेस फियोना ने श्रेक को मौका दिया और उन्हें सच्चा प्यार मिला. लेकिन असल जिंदगी में ऐसा कम ही होता है.

दिखने में कम पसंद इंसान भी दर्द दे जाता है
इस ट्रेंड का सबसे बड़ा धोखा ये है कि कई लोग सोचते हैं कि अगर वो अपने स्टैंडर्ड कम करेंगे, तो सामने वाला उन्हें और इज्जत देगा. लेकिन कई बार यही लोग आपको और बुरी तरह से चोट भी पहुंचाते हैं.

डेटिंग एक्सपर्ट्स का कहना है, "इस कहानी में आप ogre को डेट तो करते हैं, लेकिन आपको प्रिंसेस वाली ट्रीटमेंट नहीं मिलती. हम सोचते हैं कि वो इंसान हमें समझेगा और प्यार करेगा. लेकिन ऐसा हकीकत में बहुत कम होता है."

क्या आपके लिए भी लुक्स मायने नहीं रखते
Shrekking भले ही नया शब्द हो, लेकिन इसका अनुभव सबने किसी न किसी रूप में किया है. जब आप ये सोचकर किसी को मौका देते हैं कि लुक्स मायने नहीं रखते, लेकिन फिर वो इंसान भी आपके साथ गलत करता है तो आप Shrekked हो जाते हैं. एक और बड़ी परेशानी ये है कि ये सोच गलत है कि जो इंसान दिखने में कम अच्छा है, वो आपको अच्छा ट्रीट करेगा. रियल लाइफ में इंसान का कैरेक्टर और उसकी वैल्यूज ज्यादा मायने रखती हैं.

इस ट्रेंड का डर ये भी है कि लोग अब अपने टाइप से अलग किसी को डेट करने से कतराने लगें. जबकि हकीकत ये है कि जब दो लोग एक जैसे मकसद और सोच के साथ आते हैं, तो प्यार लुक्स के बाहर भी मिल सकता है.

Shrekked हो गए? हार मत मानिए
अगर आपके साथ ऐसा हुआ है और आपको लग रहा है कि अब भरोसा नहीं कर सकते, तो रुकिए नहीं. अगली बार लुक्स के बजाय उस इंसान के अंदर झांकिए. उसकी सोच, उसके इमोशनल वैल्यूज को समझिए. विशेषज्ञों का कहना है कि इंसान का बर्ताव और वफादारी उसके चेहरे से नहीं, बल्कि उसके स्वभाव और मूल्यों से तय होती है. कम आकर्षक दिखने वाला भी धोखा दे सकता है और आकर्षक दिखने वाला भी बेहद सम्मानजनक और ईमानदार हो सकता है.