
दीवाली का त्योहार नजदीक है और लगभग सभी घरों में सफाई का दौर शुरू हो चुका है. पर्दे-फर्नीचर तक की धूल हटाई जा रही है लेकिन घर की छत पर लगा पंखा अक्सर नजरअंदाज हो जाता है. पंखे पर जम चुकी धूल और चिकनाई धीरे-धीरे काली परत बना देती है, जिसे साफ करना मुश्किल लगता है. लोग अक्सर सोचते हैं कि पंखे को धोने या खोलने से ही वह साफ हो सकता है. जबकि हकीकत यह है कि कुछ घरेलू नुस्खों से पंखा मिनटों में नया जैसा चमक सकता है.
क्यों होता है पंखा काला?
रसोई की भाप, घर में जलाई गई अगरबत्ती-दीया का धुआं और रोजमर्रा की धूल पंखे पर जमते-जमते मोटी परत बना देते हैं. इस वजह से पंखे की चमक खत्म हो जाती है और ब्लेड काले पड़ जाते हैं. यही नहीं, गंदे पंखे से हवा भी कम आती है और उसमें बदबू सी महसूस होती है.
पंखे की सफाई करने के आसान और असरदार तरीके
1. बेकिंग सोडा और नींबू का घोल
एक बाल्टी गुनगुने पानी में दो चम्मच बेकिंग सोडा और एक नींबू का रस डालें. इसमें मुलायम कपड़ा भिगोकर पंखे के ब्लेड को पोंछें. इससे जमी चिकनाई और धूल आसानी से निकल जाएगी और पंखा चमक उठेगा.
2. सरसों के तेल और साबुन का मिक्सचर
पुराने समय से माना जाता है कि सरसों का तेल गंदगी खींचने में असरदार है. एक बर्तन में गुनगुना पानी, थोड़ा डिटर्जेंट और कुछ बूंदें सरसों का तेल डालें. इस मिक्सचर में कपड़ा भिगोकर पंखा साफ करें. इससे ब्लेड पर जमी काली परत भी हट जाएगी.
3. माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल
अगर पंखे पर ज्यादा चिकनाई नहीं है, तो माइक्रोफाइबर कपड़े से रोजाना पोंछने की आदत डालें. इससे पंखा कभी काला नहीं पड़ेगा और लंबे समय तक नया जैसा दिखेगा.
4. पुरानी तकिए के खोल से करें सफाई
यह तरीका सबसे आसान और गंदगी-रहित है. एक पुराना तकिए का खोल लें, उसमें पंखे का ब्लेड डालकर अंदर से बाहर की तरफ खींचते हुए पोंछें. धूल और गंदगी तकिए के खोल के अंदर ही जमा हो जाएगी और आसपास गंदगी नहीं फैलेगी.
दीवाली से पहले क्यों जरूरी है पंखा साफ करना?
त्योहार पर घर-आंगन सजता है, रंगोली और दीपों से घर जगमगाता है. लेकिन अगर छत पर लगा पंखा काला और गंदा दिखे, तो पूरी मेहनत फीकी पड़ जाती है. साफ पंखा न सिर्फ घर की शोभा बढ़ाता है बल्कि मेहमानों पर अच्छा असर भी डालता है. इसके अलावा साफ पंखे से हवा भी तेज और ताजा आती है.