
रोजगार के लिए, पढ़ाई लिखाई के लिए, इलाज के लिए या अन्य कारणों से लोग एक शहर से दूसरे शहर का रुख करते हैं. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु जैसे शहरों में पूरे देश से लोग आते हैं. कॉस्ट ऑफ लिविंग की मर्सर सर्वे 2024 ने एक रिपोर्ट में देश और दुनिया की सबसे महंगे शहरों के बारे में बताया है. इस सर्वे में पर्सनल केयर, यूटिलिटी, बिजली, ट्रांसपोर्टेशन और किराए के घर को शामिल किया गया है. चलिए जानते हैं कि देश और दुनिया के सबसे महंगे शहर कौन से हैं.
मुंबई ने दिल्ली को छोड़ा पीछे
दिल्ली को पीछे छोड़ते हुए मुंबई देश का सबसे महंगा शहर बन गया है. लिस्ट में तीसरे नंबर पर चेन्नई, चौथे नंबर पर बेंगलुरु, पांचवें नंबर पर हैदराबाद, छठे नंबर पर पुणे और सातवें नंबर पर कोलकाता है. मकान के किराए की बात करें तो दिल्ली में किराया 12-15% के बीच तो मुंबई में किराया 6-8% बढ़ा है. पुणे, चेन्नई और बेंगलुरु में भी मकान का किराया कुछ इसी ट्रेंड में बढ़ा है.
दुनिया में कितने नंबर पर मुंबई-दिल्ली ?
मुंबई और दिल्ली भले देश के सबसे महंगे शहर हैं लेकिन एशिया में टॉप 20 में नहीं आते और दुनिया में टॉप 100 में भी नहीं आते. एशिया में मुंबई 21वें स्थान पर तो दिल्ली 30वें स्थान पर है. वहीं दुनिया में मुंबई का स्थान 136वां है तो दिल्ली का स्थान 164 वां है. वर्ल्ड रैंकिंग में मुंबई 6 पायदान ऊपर तो वहीं दिल्ली 2 पायदान ऊपर आई है. अगर बात करें दुनियाभर के सबसे महंगे शहरों में भारत के अन्य शहर कितने नंबर पर हैं तो चेन्नई 189वें, बेंगलुरु 195 वें, हैदराबाद 202 वें, पुणे 205 वें और कोलकाता 207 वें नंबर पर है.
ये हैं दुनिया के 30 सबसे महंगे शहर
दुनिया के 20 महंगे शहरों में 7 अमेरिका के ही हैं. अगर दुनिया के सबसे महंगे शहरों की बात करें तो लिस्ट में पहले नंबर पर हांगकांग है.वहीं सिंगापुर दूसरे,ज्यूरिक तीसरे, जिनेवा (स्विट्जरलैंड) चौथे, बेसल (स्विट्जरलैंड) पांचवें, बर्न (स्विट्जरलैंड) छठे , 7वें पर न्यूयॉर्क, 8वें पर लंदन, 9वें पर नासाउ और 10वें स्थान पर लॉस एंजेलिस है.