Handpump
Handpump
सर्दी का मौसम चल रहा है. आपने अनुभव किया होगा कि हैंडपंप का पानी गर्म आता है. जबकि गर्मी के मौसम में हैंडपंप का पानी ठंडा आता है. सर्दियों में हैंडपंप का पानी गर्म और गर्मियों में ठंडा क्यों लगता है? यह सवाल अक्सर लोगों के मन में आता है. यह बदलाव पानी के वास्तविक तापमान में नहीं, बल्कि हमारे शरीर और मौसम के अनुभव में होता है. चलिए इसे समझते हैं.
सर्दियों में पानी क्यों लगता है गर्म?
सर्दियों के दिनों में बाहर का तापमान काफी कम होता है, जो औसतन 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. वहीं, जमीन के अंदर का पानी, जो हैंडपंप से निकलता है, उसका औसत तापमान 25 डिग्री सेल्सियस होता है. जब हमारा शरीर ठंडे मौसम को महसूस कर रहा होता है और हम 25 डिग्री सेल्सियस तापमान वाले पानी को छूते हैं, तो वह तुलनात्मक रूप से हमें गर्म लगता है. इसका मतलब यह नहीं है कि पानी गर्म है, बल्कि यह हमारे शरीर और मौसम के अनुभव का परिणाम है.
गर्मियों में पानी क्यों लगता है ठंडा?
गर्मियों में स्थिति बिल्कुल उलट होती है. उस समय बाहर का तापमान 40 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. हमारा शरीर इस उच्च तापमान को महसूस कर रहा होता है. जब हम हैंडपंप से 25 डिग्री सेल्सियस तापमान वाला पानी निकालते हैं, तो वह तुलनात्मक रूप से हमें ठंडा लगता है. आपको बता दें कि पानी की तापमान स्थिर रहता है. लेकिन मौसम और बॉडी के अनुभव की वजह से ठंडा महसूस होता है.
पानी का तापमान रहता है स्थिर-
जमीन के अंदर का पानी औसतन 10 से 15 मीटर की गहराई पर होता है, जहां तापमान स्थिर रहता है और लगभग 25 डिग्री सेल्सियस होता है. यह तापमान सर्दियों और गर्मियों में नहीं बदलता. लेकिन मौसम के अनुसार हमारे शरीर का अनुभव बदलता है, जिससे पानी गर्म या ठंडा महसूस होता है.
ये भी पढ़ें: