
महिलाएं और पुरुषों के पहनावे एक दूसरे से काफी अलग होते हैं. फिर भी कुछ कपड़े ऐसे हैं जो लड़के और लड़कियां दोनों ही पहनते हैं. फिर भी दोनों के कपड़ों में थोड़ा फर्क जरूर होता है. लड़कियों की शर्ट की बात करें तो उनकी शर्ट में उल्टी तरफ बटन लगे होते हैं. दरअसल महिलाओं की शर्ट में बटन बाईं तरफ, जबकि पुरुषों के शर्ट में बटन दाहिने तरफ होता है. अब ये ऐसा क्यों होता है. इसकी कई वजहें बताई जाती हैं.
मिल्क फीडिंग के लिए
कहा जाता है कि पहले पुरुष दाएं हाथ में तलवार रखते थे, जबकि महिलाएं अपने बच्चों को आसानी से गोदी में लेने के लिए बाएं हाथ का इस्तेमाल करती थी. ऐसे में महिलाओं के शर्ट में बटन को बाईं तरफ लगा दिया गया, ताकि वो अपने दाहिने हाथ से इसे खोलकर बच्चे को मिल्क फीडिंग करा सकें.
शुरूआत में अमीर महिलाएं खुद से कपड़े नहीं पहनती थी
दूसरा फैक्ट ये है कि जब बटन वाली शर्ट या ब्लाउज का फैशन इस दुनिया में आया तब ऐसे कपड़े अमीर घराने की महिलाएं ही पहनती थीं. उन्हें तैयार करने के लिए भी नौकरानी होती थीं. क्योंकि तैयार करने के लिए मेड सामने होती थी. इसलिए बटन उल्टी तरफ लगाए गए. ताकि वो आसानी से बटन वाले कपड़े पहना सकें.
क्योंकि पहले महिलाएं घोड़े चलाती थी
शर्ट में बटन का साइड अलग-अलग होने के पीछे एक तर्क ये भी दिया जाता है कि पुराने जमाने में महिलाएं घोड़े चलाती थीं और ऐसे में वो बाईं तरफ बटन वाली शर्ट पहनती थीं, ताकि हवा की वजह से उनकी शर्ट खुले नहीं. इसके बाद से ये कॉन्सेप्ट यूं ही बरकरार रह गया और ये ट्रेंड उसी तरह चल रहा है.
क्या इसके पीछे नेपोलियन का हाथ है?
शर्ट की बटन को लेकर नेपोलियन के बारे में ये कहा जाता है कि नेपोलियन को अपने वेस्टकोट में दो बटनों के बीच दाहिना हाथ फंसा के खड़ा होना पसंद था. इसी पोज में उसकी एक तस्वीर थी. जो उन दिनों खूब मशहूर थी. कई औरतों उसकी कॉपी कर उसका मजाक उड़ाती थीं. नेपोलियन को ये पसंद नहीं आया. और नेपोलियन ने औरतों की शर्ट के बटन दूसरी तरफ लगाने का हुक्म दे दिया.