wife beats up husband
wife beats up husband देशभर की महिलाएं जहां एक तरफ अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का त्योहार मना रही हैं. वहीं गाजियाबाद की एक महिला ने इस दिन अपने पति की जमकर पिटाई कर दी है. गाजियाबाद के थाना कोतवाली क्षेत्र में करवा चौथ के दिन एक पत्नी ने अपने पति को दूसरी महिला को शॉपिंग कराते देखा तो उसका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. पत्नी ने अपने परिजनों को बुलाकर पति और उसकी प्रेमिका को भरे बाजार में धो डाला. व्यस्त बाजार में अचानक हुए इस हंगामे से लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई. भरे बाजार महिला द्वारा पुरूष की पिटाई की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची.
गर्लफ्रेंड को शॉपिंग कराने ले गया था पुरुष
मामला गाजियाबाद के थाना कोतवाली इलाके के व्यस्त तुराब नगर मार्केट का है, जहां आज करवा चौथ के दिन पति अपनी पत्नी की बजाय अपनी किसी महिला मित्र को शॉपिंग करा रहा था. पत्नी भी शॉपिंग के लिए बाजार में आई हुई थी जहां अचानक से उसने अपने पति को किसी और महिला के साथ शॉपिंग करते देख लिया. बस फिर क्या था, महिला ने अपने परिजनों को फोन कर बुला लिया और परिजनों और महिला ने अपने पति की खातिरदारी कुछ अलग अंदाज में कर दी. जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया. वहीं स्थानीय पुलिस के अनुसार तुराबनगर बाजार में मारपीट की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी. जांच में पता चला है कि मारपीट करने वाले दोनों पति पत्नी हैं. पति अपनी प्रेमिका के साथ खरीदारी कर रहा था. पुलिस द्वारा पत्नी की तरफ से पति के खिलाफ लिखित शिकायत मिलने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.
करवा चौथ के दिन पति को खिलवाई हवालात की हवा
इस पूरे मामले में शिकायतकर्ता पत्नी प्रीति ने बताया कि 2017 में उसकी शादी हुई थी और उनका आपस में विवाद है. मामला अभी कोर्ट में चल रहा है लेकिन उसका पति किसी अन्य लड़की को शॉपिंग करा रहा था जिसे आज रंगे हाथों उसने पकड़ लिया और उसे पकड़ कर पुलिस थाने ले आई. साफ है कि करवा चौथ के दिन पति को पत्नी की जगह प्रेमिका को शॉपिंग कराना भारी पड़ गया. पत्नी ने अपने पति द्वारा प्रेमिका को शॉपिंग कराने पर पति को हवालात की हवा खिलवा दी है.
-गाजियाबाद से मयंक गौड़ की रिपोर्ट