scorecardresearch

Tulsi Plant Care Tips: सर्दी में नहीं सूखेगा तुलसी का पौधा, ये काम करें

सर्दी के मौसम में लोग तुलसी के पौधे को लेकर चिंतित रहते हैं. ठंड का मौसम आते ही तुलसी का पौधा सूखने लगता है. पत्तियां गिरने लगती हैं. अगर आपके घर में भी तुलसी का पौधा सूख रहा है तो घबराने की जरूरत नहीं है. बस, कुछ उपाय अपनाने हैं और तुलसी का पौधा हरा भरा हो जाएगा.

Tulsi  Tulsi

सर्दी के मौसम में पेड़-पौधों के लिए अच्छा होता है. लेकिन तुलसी एक ऐसा पौधा है, जिसे सर्दी में काफी बचाकर रखना पड़ता है. तुलसी का पौधा सर्दी के मौसम में अक्सर सूख जाता है. ठंड में पौधे की पत्तियां सूखने लगती हैं. जिन्होंने अपने घरों में तुलसी का पौधा लगाया है, वो सर्दी के मौसम में पौधे के सूखने को लेकर चिंतित रहते है. लेकिन कुछ खास टिप्स अपनाकर ठंड के मौसम में तुलसी के पौधे सूखने से बचाया जा सकता है.

नीम के पानी का स्प्रे करना चाहिए-
तुलसी के पौधे को सर्दी के मौसम में ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है. पत्तियों को हरा भरा रखने के लिए पत्तियों पर नीम के पानी का स्प्रे करना चाहिए. इससे पत्तियां से कीट पतंगे दूर भागते हैं. तुलसी के पौधे की पत्तियों को हरा भरा रखने के लिए पानी में फिटकरी मिलाकर पत्तियों पर छिड़काव करना चाहिए. इससे भी कीट पतंगे दूर भागते हैं.

सर्दी में ज्यादा पानी नहीं देना चाहिए-
ऐसे ही सर्दी के मौसम में नमी ज्यादा होती है. इसलिए ठंड में पौधे में ज्यादा पानी नहीं देना चाहिए. ज्यादा पानी देने से पौधे जड़ सड़ जाती है. सर्दी में एक दिन छोड़कर पानी देना चाहिए. सर्दी के मौसम में कभी भी ठंडा पानी पौधे में नहीं डालना चाहिए. पानी को थोड़ा गुनगुना करके डालना चाहिए.

पौधों को कपड़े से ढक देना चाहिए-
तुलसी के पौधों को सर्दी के मौसम में कपड़े से ढक देना चाहिए. औस और ठंडी हवा से पौधा खराब होने लगता है. अगर संभव हो तो पौधे के गमले को घर के अंदर रख देना चाहिए.

मिट्टी की निराई करनी चाहिए-
पौधे की मिट्टी की निराई भी करनी चाहिए. इससे जड़ तक हवा जाती है और पौधे हरे भरे रहते हैं. सर्दी की वजह से मिट्टी सख्त हो जाती है और हवा जड़ तक नहीं पहुंचती है. इसलिए पौधे सूखने लगते हैं.

ये भी पढ़ें: