scorecardresearch

सपनों को पूरा करने के लिए छोड़ा बेटी को.. वीडियो के सामने आते ही लोगों में गुस्सा, बोले मिलेगी तुमसे बेहतर मां

एक महिला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कह रही है कि वह बॉयफ्रेंड के साथ दुनिया घूमने के लिए बेटी को छोड़ रही है.

AI Generated Image AI Generated Image

एक महिला ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो साझा किया है जिसने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी है. इस वीडियो में वह बताती है कि उसने अपनी 7 साल की बेटी को गोद देने का फैसला क्यों किया. कारण सुनकर कई लोग हैरान रह गए. महिला ने कहा कि उसने यह कदम इसलिए उठाया ताकि वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ दुनिया घूम सके.

क्या कहा महिला ने वीडियो में
वह कहती है कि आज का दिन मेरी ज़िंदगी का टर्निंग पॉइंट है. आज मैं अपनी बेटी को हमेशा के लिए छोड़ रही हूं. सच कहूं तो मुझे दुख नहीं है. मैंने अपनी बच्ची की कस्टडी छोड़ दी है, उसे गोद दे दिया है. वह अब स्कूल जा रही है और आज उसका स्कूल का आखिरी दिन है. स्कूल से उसे उसके नए माता-पिता लेने आएंगे और उसके बाद मैं आज़ाद हूं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dj Yoyo (@djyoyo)

महिला कहती है कि वह अब अपना घर बेचकर एक मोबाइल होम खरीदने वाली है और अपने बॉयफ्रेंड के साथ पूरी दुनिया घूमने का प्लान बना रही है. वह यह भी कहती है कि मैं इस पल का कई सालों से इंतज़ार कर रही थी. जब से वह पैदा हुई थी, तब से मैं खुद को रोक रही थी क्योंकि समाज कहता है कि माँ को अपने बच्चे को नहीं छोड़ना चाहिए. लेकिन मेरे बॉयफ्रेंड ने मुझे समझाया कि दूसरों की नहीं, अपनी सुनो और मैं मां बनने के लिए तैयार नहीं थी.

सोशल मीडिया पर क्या बोले नेटिज़न
वीडियो सामने आते ही इंटरनेट पर लोगों की राय बंट गई. कुछ ने महिला के फैसले का समर्थन किया तो कुछ ने उसे कठोर शब्दों में आलोचना की. एक यूज़र ने लिखा कि तुम्हारी बेटी अभी नहीं समझेगी, लेकिन शायद आगे चलकर शुक्रगुज़ार होगी कि उसे तुमसे बेहतर माता-पिता मिले. दूसरे ने कहा कि बेटी बड़ी होकर सफल बनेगी और शुक्रिया कहेगी कि उसकी मां ने उसे छोड़ दिया. ज़िंदगी का खेल अजीब होता है.

वहीं, कई लोगों ने नाराज़गी जताई. एक यूज़र ने लिखा कि तुम्हारी ज़िंदगी कभी खुशहाल नहीं होगी, क्योंकि तुमने अपनी बेटी को त्याग दिया.