scorecardresearch

बोर्ड की परीक्षा के दौरान महिला को हुई प्रसव पीड़ा...अस्पताल जाकर पूरा किया पेपर

पश्चिम बंगाल के मालदा में एक अजब-गजब घटना हुई. यहां बोर्ड की परीक्षा के दौरान एक महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी, जिसके बाद उसे बीच परीक्षा से अस्पताल जाना पड़ा. घटना मालदा के चंचल इलाके की है. यहां गोलपाड़ा हाई स्कूल में कक्षा 10 की बोर्ड की परीक्षा के दौरान हाजरा खातून को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई.

 हाजरा खातून हाजरा खातून
हाइलाइट्स
  • स्कूल वालों ने पहुंचाया अस्पताल

  • दो साल पहले हुई थी शादी

पश्चिम बंगाल के मालदा में एक अजब-गजब घटना हुई. यहां बोर्ड की परीक्षा के दौरान एक महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी, जिसके बाद उसे बीच परीक्षा से अस्पताल जाना पड़ा. घटना मालदा के चंचल इलाके की है. यहां गोलपाड़ा हाई स्कूल में कक्षा 10 की बोर्ड की परीक्षा के दौरान हाजरा खातून को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. इसी के बाद हाजरा को तुरंत चंचल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया. बाकी का पेपर हाजरा खातून ने अस्पताल के बेड से दिया.
 
स्कूल वालों ने पहुंचाया अस्पताल
हाजरा खातून की 2 साल पहले ही शादी हुई है. हाजरा का पति किसान है. कुछ महीने पहले गर्भवती होने के बावजूद हाजरा ने पढ़ाई जारी रखी और आज परीक्षा देने स्कूल भी पहुंची. हालांकि प्रसव पीड़ा के बाद स्कूल प्रशासन की ओर से तुरंत हाजरा को अस्पताल पहुंचने के बंदोबस्त किए गया. स्कूल के इस कदम की चांचल के जिला अधिकारी ने भी तारीफ की है.

पश्चिम बंगाल में आज से माध्यमिक यानी कक्षा 10 के बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई है. लाखों छात्र लगभग 2 साल बाद ऑफ लाइन परीक्षा में शामिल हुए हैं. 

(बंगाल से अनुपम मिश्रा की रिपोर्ट)