
टोक्यो से चौंकाने वाली खबर आई है. टेक्नोलॉजी और प्रकृति का ऐसा संगम शायद आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. जापान की एक कंपनी ने मिट्टी से बना दुनिया का पहला 3D प्रिंटेड घर तैयार कर दिया है और वो भी बिना एक भी बूंद सीमेंट के!
क्यों है ये अनोखा घर?
जापान की Lib Work, Ltd. ने इटली के 3D प्रिंटर निर्माताओं और रोबोटिक्स इंजीनियरों के साथ मिलकर यह कारनामा कर दिखाया. 22 जुलाई को कुमामोटो प्रांत के यामागा शहर में इस ‘अर्थ हाउस’ का पहला मॉडल तैयार हुआ.
कंपनी ने इसे "एक ऐसा सफर जहां न परंपरा की राह थी, न ही पुराने तरीके" कहकर वर्णित किया.
50 साल से भी ज्यादा समय से हाउसिंग इंडस्ट्री में कोई बड़ी क्रांति नहीं आई थी लेकिन यह प्रोजेक्ट उस ठहराव को तोड़ने के लिए आया है.
सीमेंट नहीं, मिट्टी है हीरो
इस घर की दीवारों में सीमेंट का नामोनिशान नहीं है. इसके बजाय, पूरी तरह प्राकृतिक सामग्री, जिसमें स्थानीय मिट्टी मुख्य है, का इस्तेमाल किया गया है.
पहले के मॉडल (Model A) में थोड़ी सीमेंट मिलाई गई थी, लेकिन नए मॉडल (Model B) में ताकत लगभग 5 गुना बढ़ गई है, और CO₂ एमीशन भी निर्माण प्रक्रिया में काफी कम हो गया है.
कंपनी के मुताबिक, इस इनोवेशन का पेटेंट प्रक्रिया में है, लेकिन प्री-ऑर्डर इस गर्मी से ही शुरू हो गए हैं.
तकनीक और परंपरा का संगम
ये घर सिर्फ सुंदर ही नहीं, बल्कि स्मार्ट भी है. दीवारों में लगे अत्याधुनिक सेंसर नमी और तापमान की निगरानी करते हैं, ताकि घर लंबे समय तक आरामदायक बना रहे. साथ ही, एयर कंडीशनिंग, लाइटिंग और बाथ कंट्रोल जैसी सुविधाएं स्मार्टफोन या मॉनिटर से रिमोटली कंट्रोल की जा सकती हैं.
बिजली में भी आत्मनिर्भर
इस घर में Tesla का Powerwall बैटरी सिस्टम और सोलर पैनल लगे हैं, जिससे यह पूरी तरह ऑफ-ग्रिड, यानी खुद से बिजली पैदा करने में सक्षम है.
घर के आंगन को इस तरह डिजाइन किया गया है कि प्राकृतिक रोशनी और हवा का पूरा फायदा मिले.
कोई कचरा नहीं, सिर्फ रीसायकल
कंपनी और उसके पार्टनर Ove Arup and Partners का कहना है कि उनका मकसद है एक ऐसी आर्किटेक्चर तैयार करना, जो पूरी तरह रीसायक्लेबल हो.
स्थानीय मिट्टी से ऑन-साइट निर्माण, और सभी हिस्सों को आसानी से हटाकर दोबारा इस्तेमाल करने की सुविधा- ताकि घर के टूटने पर भी कोई कचरा न बचे.
डिजाइन में ‘किंत्सुगी’ का जादू
इटली के 3D प्रिंटर निर्माता Wasp का कहना है कि यह डिजाइन जापान की ‘किंत्सुगी’ फिलॉसफी से प्रेरित है, जो टूटे हुए को जोड़ने और प्राकृतिक सामग्रियों की सुंदरता का जिक्र करती है.
नतीजा- मिनिमल डिजाइन और ऑर्गेनिक लुक का अद्भुत मेल.
क्यों है यह घर गेम-चेंजर?
सीमेंट उत्पादन दुनिया में कार्बन उत्सर्जन का एक बड़ा कारण है. अगर मिट्टी जैसे प्राकृतिक संसाधनों से मजबूत और टिकाऊ घर बनाए जा सकते हैं, तो यह जलवायु परिवर्तन के खिलाफ एक बड़ी जीत हो सकती है.