
Beautiful beaches in India
Beautiful beaches in India
पर्यावरण ने हमें एक से एक खूबसूरत चीजें दी हैं बस एक हम ही हैं जो उनका अच्छे से ख्याल नहीं रख पाते. प्रकृति ने हमें एक से एक सुंदर समुद्र तट दिए हैं जिसकी खूबसूरती में आप समय बिताकर खुद को काफी हल्का है रिफ्रेश महसूस करा सकते हैं. मानव जीवन में भी महासागरों की अहम भूमिका है और इनका संरक्षण करना न सिर्फ अनिवार्य है बल्कि हमारी जिम्मेदारी भी. हर साल 8 जून को विश्व महासागर दिवस (World Ocean Day) मनाया जाता है.
बता दें कि पृथ्वी का 71 प्रतिशत हिस्सा जल पर फैला हुआ है. पृथ्वी को नीला ग्रह भी कहकर बुलाया जाता है. मनुष्य ने जल में रहने वाले जीव- जन्तुओं को काफी नुकसान पहुंचाया है. धीरे-धीरे महासागर की सतह में बहुत सारी गंदगी जमा हो गई है और ये अंदर रहने वाले जीवों को नुकसान पहुंचा रही है. फिलहाल आज हम आपको भारत के उन खूबसूरत समुद्र तटों के बारे में बताएंगे जिनकी खूबसूरती आप भी मन के भीतर तक महसूस कर सकते हैं.
गोवा का पालोलेम तट
समुद्र तट पर अगर आप नाचती-कूदती डॉल्फिन मछलियों को देखना चाहते हैं तो गोवा के पालोलेम तट पर जरूर जाएं. यह समुद्री किनारा दक्षिणी गोवा में स्थित है. यह राजधानी पणजी से 76 किलोमीटर दूर है. तट के किनारों लगे नारियल के पेड़ इसे और आकर्षक बनाते हैं.

केरल का मारारी तट
केरल को भगवान का राज्य कहा जाता है. प्रकृति ने इसे हर तरह से संपन्न बनाया है. यह समुद्र तटों और नारियल के पेड़ों से घिरा हुआ हैं. मारारी तट एलेप्पी जिले में, कोच्चि से एलेप्पी के रास्ते पर स्थित है. आप यहां पर डे क्रूज़ से आ सकते हैं और केरल के पारंपरिक मछली पकड़ने का अनुभव भी पा सकते हैं.

चेन्नई का इलियट बीच
इलियट बीच को इसकी शांति के लिए जाना जाता है. यह चेन्नई से 14 किमी की दूरी पर स्थित है. बीच के किनारे पास में ही मां अष्टलक्ष्मी का मंदिर भी है. यहां आप अपने परिवार वालों के साथ जाकर आराम से समय बिता सकते हैं और मां के दर्शन भी कर सकते हैं.

अंडमान और निकोबार
अंडमान और निकोबार छुट्टियां बिताने के लिए भारत की पसंदीदा जगहों में से एक है. यहां का सनसेट बहुत ही खूबसूरत होता है. यहां पर हरमिंदर बे और करमतांग तट जैसे कई सारे तट हैं जहां कछुओं की कई सारी प्रजातियां देखी जा सकती हैं.
