scorecardresearch

ये है दुनिया का सबसे महंगा पानी, एक बोतल की कीमत में खरीद सकते हैं एसयूवी कार

इस पानी की एक बोतल की कीमत में हम आसानी से घर, जमीन या महंगी एसयूवी कार खरीद सकते हैं. इस पानी की क़ीमत इतनी है जितनी हममें से कुछ लोगों की सालाना सैलरी भी नहीं होगी.

दुनिया का सबसे महंगा पानी दुनिया का सबसे महंगा पानी
हाइलाइट्स
  • 24 कैरेट सोने की बोतल में बिकता है ये पानी.

  • इस पानी की क़ीमत इतनी है जितनी हममें से कुछ लोगों की उम्र भर की सेविंग्स होगी.  

'जल ही जीवन है' ये बात हम सभी बचपन से किताबों में पढ़ते और बड़े-बुजुर्गों से लेकर टीचर और डॉक्टर से सुनते आ रहे हैं, पानी पीना हम सभी के फिजिकल और मेंटल हेल्थ के लिए बहुत जरूरी है. डॉक्टर हो या डाइटीशियान सभी दिन में कम से कम 3 लीटर या 8 गिलास पानी पीने की सलाह देते हैं. पानी ना सिर्फ आपके शरीर बल्कि दिमाग को भी तरोताजा रखता है. डाइजेशन के लिए भी सबसे जरूरी पानी ही है. ऐसे में कोई आपसे पूछे कि आप एक गिलास पानी कितने रुपये में में खरीदते हैं तो आप क्या कहेंगे? ज्यादातर लोगों का कहना होगा कि मुफ्त में मिलता है क्योंकि आरओ लगा है या सरकारी सप्लाई का पानी आता है.

लेकिन जनाब आरओ से भी आप फ्री पानी नहीं पीते क्योंकि बिजली का बिल तो आता है. वहीं सरकारी सप्लाई के लिए भी आप सालाना वॉटर टैक्स देते हैं, तो वो भी मुफ्त नहीं. पानी की कीमत के जवाब में कुछ बड़े शहरों में रहने वाले कहेंगे कि हम 40 रुपये लीटर वाला पानी, तो कुछ कहेंगे हम 20 रुपये लीटर वाली बिस्लेरी खरीदते हैं. ज्यादातर ब्रांड्स की बात करें तो 20-30 रुपये प्रति लीटर पानी आसानी से मिल जाता है. वहीं होटलों और कैफे में 100-150 रुपये की भी एक लीटर की बोतल मिलती है. आमतौर पर आम आदमी की प्यास बुझाने वाले पानी का यही रेट है. इसका मतलब है कि पानी फिर भी आज बहुत सी चीजों के मुकाबले, दुनिया के कई लोगों को बेहद सस्ते दामों में मिल जाता है. लेकिन दुनिया में एक पानी ऐसा भी है जिसकी एक बोतल की कीमत में हम आसानी से घर, जमीन या महंगी एसयूवी कार खरीद सकते हैं. इस पानी की क़ीमत इतनी है जितनी हममें से कुछ लोगों की उम्र भर की सेविंग्स होगी.  

गिनीज बुक में दर्ज है नाम 

Garden Collage में छपी रिपोर्ट के मुताबिक Acqua di Cristallo Tributo a Modiglian दुनिया का सबसे महंगा पानी है. ये पानी 24 कैरेट सोने की बोतल में बिकता है. इस बोतल को Tequila Ley के Fernando Altamirano ने डिजाइन किया है. ये दुनिया का सबसे महंगा पानी है. इसके 750 मिलीलीटर की कीमत 6000 डॉलर यानि करीब 43 लाख रुपये है. ये पानी फिजी और फ्रांस में एक नेचुरल स्प्रिंग से आता है. इसकी बोतल भी 24 कैरेट सोने से बनी हुई है. इस बोतल की पैकिंग भी काफी महंगी है. इस ब्रांड की सबसे सस्ती बोतल की कीमत 285 डॉलर यानि 21, 355 रुपये है. साल 2010 में इस ब्रांड का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में सबसे महंगी पानी की बोतल के तौर पर दर्ज हुआ था. 

ये पानी इतना महंगा क्यों है?

पानी जैसी चीज लाखों में बिक रही है. ये जानकर हैरान होना लाजिमी है. पर सवाल ये है कि आखिर ये पानी इतना महंगा क्यों है? Lifestyle Asia की एक रिपोर्ट के अनुसार, Acqua di Cristallo Tributo a Modiglian की बोतल में दुनिया के तीन अलग-अलग जगह का पानी मिला है. इस एक बोतल में फ्रांस, फिजी, आईसलैंड के ग्लेशियर का बेहद साफ पानी है. इस पानी के हर बूंद में सोना है.  कहा जाता है कि इस पानी में सोने की राख मिली होती हैइसलिए इसकी कीमत इतनी ज्यादा है. ऐसे में इस पानी को खास स्वाद वाला माना जाता है.