scorecardresearch

दुनिया की टॉप-50 मिठाई की दुकानों में Kolkata की 3 दुकानों ने बनाई जगह, देखिए किसे मिला कौन सा नंबर

सोशल अड्डा में आज का मुद्दा मिठाई के लिए मशहूर कोलकाता शहर से जुड़ा है. ट्रैवल ऑनलाइन गाइड टेस्ट एटलस ने दुनिया की 50 सबसे प्रसिद्ध मिठाई की दुकानों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 6 नाम भारत के हैं. खास बात ये है कि इन 6 नामों में 3 नाम सिर्फ कोलकाता से हैं. टॉप 50 स्वीट शॉप्स में रसगुल्ले के लिए मशहूर कोलकाता के केसी दास को 25वां स्थान मिला है. वहीं, लिस्ट में कोलकाता की मशहूर फ्लुरीज कन्फेक्शनरी 26वां नंबर पर है. जबकि बंगाली मिठाइयों के लिए मशहूर बलराम मलिक और राधारमन मलिक स्वीट शॉप को लिस्ट में 37वां स्थान मिला है.

Today's issue in Social Adda is related to the city of Kolkata famous for sweets. Travel online guide Taste Atlas has released the list of the 50 most famous sweet shops in the world. 6 names in this list are from India.