scorecardresearch

Aadi Mahotsav: दिल्ली में चल रहा आदि महोत्वस, लगाई गई जनजातीय कला और शिल्प कौशल की प्रदर्शनी

दिल्ली में इन दिनों आदि महोत्सव चल रहा है. रविववार यानी 18 फरवरी को इस मेले का आखिरी दिन होगा. अगर आप अभी तक इस मेले में नहीं गए हैं, तो इस वीकेंड आप प्लान बना सकते हैं. क्योंकि आदि महोत्सव में आपको भारत के अलग-अलग राज्यों की जनजातीय संस्कृति के रंग, कला और स्वादिष्ट खाने का स्वाद मिलेगा और क्या है खास देखिये हमारी इस रिपोर्ट में.

Aadi Mahotsav is in full swing at Major Dhyanchand Stadium in Delhi. In this fair, there is the taste of delicious food of Ladakh and there is also the sweetness of Bengal. Apart from the famous Kahwa of Kashmir, there is much more to it.