scorecardresearch

MahaKumbh News: सितारों का AI अवतार, भारत आर्मी ने शेयर की तस्वीरें

MahaKumbh News: आपको क्रिकेट की दुनिया के सितारों की AI जनरेटेड अध्यात्मिक तस्वीरें दिखाते हैं. जिसमें महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन समेत तमाम खिलाड़ी साधु-संत के वेष में नजर आ रहे हैं. हालांकि, ये तस्वीरें AI जनरेटेड है. भारत आर्मी की ओर से इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें शेयर की गई हैं. जिनमें खिलाड़ियों की साधु के रुप में कल्पना की गई है... बहरहाल, क्रिकेट प्रेमियो को स्टार क्रिकेटर्स की ये अनूठी तस्वीरे पसंद भी आ रही हैं.