सोशल मीडिया पर इन दिनों एक एआई बंदर छाया हुआ है, जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है. यह एआई बंदर एक ब्लॉगर के रूप में सामने आया है, जिसे कभी घाटों पर घूमते या गंगा में डुबकी लगाते देखा जाता है, तो कभी लोगों के साथ मस्ती करते हुए. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बने इस नए सोशल मीडिया स्टार को हरदोई के आकाश ने बहुत सीमित संसाधनों का उपयोग करके तैयार किया है. इस एआई बंदर के वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है और महज 15 दिनों के भीतर 40,000 फॉलोअर्स बटोर लिए हैं. यह एआई बंदर लोगों से बातचीत भी करता है, और इसे देखकर बिल्कुल नहीं लगता कि यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाया गया है. सोशल मीडिया पर इसका काफी क्रेज़ है और लोग इसे बेहद पसंद कर रहे हैं.