scorecardresearch

Viral Video: बच्चे और डॉगी में दिखा गजब का याराना, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बच्चे और डॉगी के बीच लगाव दिखाया गया है. इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि "इस बच्चे का सबसे पक्का दोस्त डॉगी है." बच्चा डॉगी के साथ खेलता और कूदता है, और डॉगी को भी बच्चे का साथ पसंद आता है. वह अपने साथी का पूरा ख्याल रखता है. दोनों की दोस्ती का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है.