रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी जुलाई 2024 में होने वाली है.अनंत ने अपने जीवनसाथी के तौर पर एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ विरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी राधिका को चुना है. फिलहाल इस कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन हो रहे हैं जो 3 मार्च तक चलेंगे और 12 जुलाई को इनकी शादी होगी.
Anant Ambani, younger son of Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani, is going to get married in July 2024. Anant has chosen Encore Healthcare CEO Viren Merchant and Shaila Merchant's daughter Radhika as his life partner.