scorecardresearch

10 साल की उम्र में कमाल का टैलेंट, ढोल और तबला बजाने में उस्ताद है गुरुचरण

मिलिए पंजाब के जालंधर में नन्हें उस्ताद से. जिसका संगीत से इतना गहरा लगाव है कि अभी से अंदाज बड़े-बड़े उस्तादों जैसा है. जिस नन्हें उस्ताद की हम बात कर रहे हैं उसकी उम्र केवल 10 साल है. लेकिन जब ये नन्हा उस्ताद ढोल और तबले की तान छेड़ता है तो सुनने वालों को बांध लेता है. छोटी सी उम्र में ढोल और तबले पर हाथ ऐसे चलता है कि बड़े-बड़े उस्ताद हैरान रह जाएं.

Age is only 10 years. But when this little maestro taunts the drums and tabla, he binds the listeners. At a young age, the hand on the drum and tabla moves in such a way that the great masters are astonished.