scorecardresearch

Amritsar: 80 साल की उम्र में Ajit Singh चलाते हैं चाय की दुकान, Anand Mahindra भी हुए मुरीद

अब रुख करते हैं प्रगति मार्ग का. जहां ऐसी खबरें हैं जो देश की तरक्की, प्रगति और लोगों की काबिलियत दिखाती हैं. अमृतसार के न्यू गोल्डन एवेन्यू इलाके में 80 साल के बुजुर्ग पिछले 43 साल से पेड़ के नीचे चाय की दुकान चला रहे हैं. पहले चाहे स्थितियां जो रही हों. अब उनके बच्चे अच्छे-अच्छे पदों पर हैं. उन्हें ये काम करने से रोकते हैं. लेकिन बुजुर्ग अजित सिंह नहीं रुकते क्योंकि उन्हें खाली बैठना पसंद नहीं. और फिर इस काम में उनका मन लगता है. इनके चाय की दुकान की खासियत ये है कि यहां चाय पीनेवालों के लिए पैसे की शर्त नहीं है.

Now let's turn to the path of progress. Where there are such news which shows the country's progress, progress and the ability of the people. An 80-year-old man has been running a tea shop under a tree for the last 43 years in Amritsar's New Golden Avenue area. No matter what the conditions were before.