scorecardresearch

Anand Mahindra इस ट्रक ड्राइवर के हुए मुरीद, लेकिन क्यों, यहां जानिए

कारोबारी आनंद महिंद्रा ने एक ट्रक ड्राइवर का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसके जरिए उन्होंने नई टेक्नोलॉजी को अपनाने की सलाह दी है. ट्रक ड्राइवर का नाम राजेश रवानी है. वह 25 सालों से ट्रक चला रहे हैं. राजेश ने यू-ट्यूब पर फूड ब्लॉलिंग कर एक नई राह खोल दी है. वो ट्रक ड्राइवर होने के साथ-साथ खाने के वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं, जिससे यू-ट्यूब पर ही उनके 14 लाख से ज्यादा फॉलोवर हो चुके हैं. आनंद महिंद्रा के मुताबिक टेक्नोलॉजी किसी भी उम्र में सीखी जा सकती है, जो आपको एक नए तरीके से दुनिया के सामने पेश करती है.

Anand Mahindra has shared a video of a truck driver on social media. Through this he has advised to adopt new technology. The name of the truck driver is Rajesh Ravani. He has been driving trucks for 25 years. Rajesh has opened a new path by doing food blogging on YouTube. Apart from being a truck driver, he also keeps sharing food videos on social media.