अप्रैल फूल के इतिहास और मशहूर किस्सों पर एक रोचक चर्चा। 1957 में बीबीसी द्वारा दिखाए गए स्पेगेटी पेड़ से लेकर 2013 में गूगल के नोज फीचर तक, कई मजेदार घटनाओं का जिक्र। अप्रैल फूल की शुरुआत के बारे में विभिन्न मत, जिसमें 1582 में फ्रांस में कैलेंडर बदलाव और 18वीं सदी में ब्रिटेन में इसकी शुरुआत शामिल है।