scorecardresearch

अरुणाचल प्रदेश की पुरानी परंपराओं को संजोने वाला गुरुकुल, राज्य सरकार से मिलती है मदद

अरुणाचल प्रदेश में एक ऐसा गुरुकुल है, जो अपनी पुरानी परंपराओं को आज भी संजोए हुए है. पूर्वी कामेंग जिले में बने इस गुरुकल में 90 छात्र पढ़ते हैं, जिन्हें वहां की भाषा में पढ़ाया जाता है. ये सभी छात्र हिंदी और इंग्लिश तो पढ़ते ही हैं. साथ ही उन्हें वहां की भाषा और परंपराओं का भी ज्ञान दिया जाता है.

This school, which cherishes the old traditions of Arunachal Pradesh, has been built with the help of the state government, but now this school is run by donations received from the people.