scorecardresearch

Manipur Women Market: आम बाजारों सा दिखने वाला ये मार्केट बेहद खास, भारत के इस इकलौते बाजार में सिर्फ महिला दुकानदार

मणिपुर के उखरुल जिले में इस बाजार को अवा मार्केट के नाम से जाना जाता है और यहां सिर्फ महिलाएं ही दुकान चलाती हैं. यानी सब्जी, फल-फूल, अनाज, मसाले और खाने-पीने के तरह-तरह के आइटमों की दुकानों पर आपको महिला दुकानदार ही मिलेगी. ये दुनिया का इकलौता बाजार है जिसे महिलाएं चलाती हैं इस बाजार में लोग सामान खरीदने के साथ-साथ यहां घूमने भी आते हैं. पर्यटकों के लिए यह जगह आकर्षण का केंद्र बन गया है. यहां की महिलाओं में भी चुनाव को लेकर काफी उत्साह है.

This market in Ukhrul district of Manipur is an example of women empowerment. 130 women run shops in this market. Voting is taking place in Ukhrul today, so election excitement can be clearly seen here.