scorecardresearch

'Bewafa chaiwala': प्यार में धोखा खाए लोगों को 10 रुपये की चाय, उत्तर प्रदेश के बांदा में चर्चा में आया 'बेवफा चाय' वाला

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक चाय की दुकान इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. क्योंकि इस दुकान पर चाय के दो तरह के रेट तय किए गए हैं. पहली चाय के दाम 15 रुपये हैं, जबकि दूसरी चाय प्यार में धोखा खाए लोगों के लिए है और इसका दाम दस रुपये है. इतना ही नहीं ये चाय वाला चाय पिलाने के साथ लोगों से अपील भी करता है कि, सोच समझकर प्यार करें. इसलिए इन्होंने अपनी दुकान का नाम भी जरा हटकर रखा है. देखें ये खास रिपोर्ट.

A unique tea shop in Banda UP has become a topic of discussion because the rates of tea have been fixed in two ways in this tea shop. The rate of one tea is Rs 15, while the rate of another tea is Rs 10.