scorecardresearch

बिहार के गया में घरों से निकले कचरे से बना खूबसूरत पार्क, जमकर हो रही है तारीफ, आप भी देखें

आपने कई तरह के खूबसूरत पार्कों में गए होंगे, लेकिन ये पार्क दूसरे हरे-भरे पार्कों से थोड़ा अलग है. ये है 'कबाड़ से जुगाड़'. अब ये लाइन ही दरअसल इस पार्क की खूबसूरती को बखूबी बयां कर रही है. बिहार के गया में बना ये नगर निगम स्टोर है. कभी यहां काम करना तो दूर. खड़ा रहना मुश्किल हो जाता था. मगर देखिए आज इसी जगह को एक खूबसूरत पार्क की शक्ल दे दी गई. कचरे से पार्क बनाने का काम 2017 में शुरू हुआ. यहां काम कर रहे लोग इसे मेयर साहब का आइडिया बताते हैं.

You must have visited many beautiful parks, but this park is a bit different from other green parks. This is 'juggling with junk'. Now this line itself is actually describing the beauty of this park very well. This is a municipal corporation store built in Gaya, Bihar. Far from ever working here. It was difficult to stand still. But see, today this place has been given the shape of a beautiful park. The work of making a park out of waste started in 2017. The people working here call it the idea of the mayor.