राजस्थान के भीलवाड़ा से जहां एक सरकारी स्कूल के बच्चों ने अपनी मेहनत और लग से कायम की है. इन्होंने स्कूल को हरा भरा बना कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है. केवल पर्यावरण संरक्षण ही नहीं जल संरक्षण की अलख भी स्कूल ने जगाई है. स्कूल की मेहनत की वजह से इलाके के कई जल कुंड प्रदूषण मुक्त हो गए हैं. इस सराहनीय काम के लिए स्कूल को जल शक्ति मंत्रालय ने पुरस्कृत भी किया है.
From Bhilwara in Rajasthan where the children of a government school have established themselves with their hard work and dedication. He has given the message of environmental protection by making the school green.