कई बार आफत बिन बुलाए आती है. लेकिन कई बार हमारी लापरवाही किसी हादसे की वजह बनती है. लेकिन समझदारी ये है कि दूसरों की गलती से सबक लिया जाए. देखिये ये आदमी एक बच्चे के साथ स्कूटी पर कहीं जाने के लिए तैयार है और बच्चा स्कूटी का हैंडल पकड़कर आगे खड़ा है. इस आदमी ने स्कूटी स्टार्ट कर रखी है और आराम से बैठा है. लेकिन तभी बच्चा स्कूटी का एक्सीलेटर घुमा देता है. स्कूटी तेजी से आगे निकलती है, और ये आदमी स्कूटी से उछलकर जमीन पर गिर पड़ता है. स्कूटी भी आगे जाकर गिर जाती है. घर के लोग दौड़कर बाहर निकलते हैं. बच्चे को तो ज्यादा चोट नहीं आती. लेकिन ये आदमी जख्मी हो जाता है. सोशल मीडिया पर ये घटना महाराष्ट्र की बताई जा रही है.
Sometimes trouble comes uninvited. But sometimes our carelessness becomes the reason for an accident. But it is wise to learn from the mistakes of others. See, this man is ready to go somewhere on a scooty with a child and the child is standing in front holding the handle of the scooty. This man has started the scooty and is sitting comfortably. But then the child turns the accelerator of the scooty. Scooty overtakes fast, and this man jumps from Scooty and falls on the ground. Scooty also falls forward. The people of the house run out. The child doesn't get hurt much. But this man gets injured. This incident is being told on social media from Maharashtra.