scorecardresearch

Northern Lights: नॉर्दर्न लाइट्स से अलास्का में दिखा शानदार नजारा, चमकीली रोशनी से जगमगा उठा आसमान

अमेरिका के अलास्का के आसमान में शानदार नजारा दिखा. बताया जा रहा है कि ये नज़ारा नॉर्दर्न लाइट्स का है. इस दौरान पूरा आसमान चमकीली नीली-हरी रोशनी से जगमगा उठा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक फोटोग्राफर ने रविवार की रात इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.

A spectacular sight was seen in the sky of Alaska in America. It is being told that this view is of the Northern Lights. During this, the whole sky lit up with bright blue-green light.