मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में एक गुपचुप वाले के घर बेटी पैदा हुई तो उसने फ्री में लोगो 4000 हजार गुपचुप खिला दिया. दरअसल छिंदवाड़ा के सिटी कोतवाली के पीछे रहने वाले संजीत चन्द्रवंशी ने अपने घर बेटी होने की खुशी में 4 हजार गुपचुप फ्री में लोगो को खिलाकर खुशी का इजहार किया . संजीत ग्राम नरसला रहने वाला है, वह प्रतिदिन पोला ग्राउंड के पास गुपचुप का ठेला लगाता है संजीत के दो अन्य भाइयो के यहां भी कोई बेटी नहीं थी लेकिन उसकी पत्नी कि जब डिलीवरी हुई तो उनके यहां लंबे समय बाद बेटी हुई जिसके बाद उसने अपनी खुशी अनोखे ढंग से मनाई.
In Chhindwara, Madhya Pradesh, when a daughter was born in a secret person's house, he secretly fed 4000 thousand people for free.