scorecardresearch

कम जगह में उगाएं ढेर सारी सब्जियां: दिल्ली के इंजीनियर का वर्टिकल गार्डन कमाल

दिल्ली में फ्लैट कल्चर के कारण जगह की कमी के बावजूद, एक शख्स ने अपनी बालकनी और छत पर एक हरा-भरा मिनी गार्डन तैयार किया है. दिल्ली के मिथलेश कुमार सिंह, जो पहले कंप्यूटर इंजीनियर थे, ने अपनी 50 गज की छत को सब्जियों और फूलों से भर दिया है. उन्होंने गमलों और वर्टिकल पॉट्स, विशेष रूप से ड्रेनेज पाइप (जिन्हें टावर भी कहते हैं) का उपयोग करके यह संभव बनाया है.