ठंडी सर्दियों में अगर कुछ गरमा-गरम और दिल को सुकून देने के लिये फटाफट स्वाद है तो पहला ऑप्शन चाय या कॉफी ही होता है. लेकिन एक और ऑप्शन जो आप आज़मा सकते हैं. वो है हॉट चॉकलेट... तो अगर हॉट चॉकलेट के अलग-अलग फ्लेवर्स आप टेस्ट करना चाहते हैं तो दिल्ली का 'HASHERY' कैफे आपके लिये बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. ये कैफे कनॉट प्लेस में है. जहां हॉट चॉकलेट का स्वाद... उसकी हर सिप ना केवल खास है बल्कि इस सर्द मौसम में आपको गर्माहट का अहसास जरूर देगी.