आज के वायरल वीडियो में डॉग किसी भी कीमत पर पूल में तैरना चाहता था. पहले उसे सामने से पूल में जाने से रोका गया, लेकिन डॉग भी भला कहाँ रुकने वाला था. वह दौड़कर पूल की दूसरी तरफ पहुंचा और सीधे पूल में छलांग लगा दी. सोशल मीडिया पर लोग डॉग की इस हरकत की खूब सराहना कर रहे हैं.