कर्नाटक के हावेरी में कर्नाटक के हावेरी का आठ साल का एक बैल ब्रह्मा इन दिनों सुर्खियों में है. और इसकी एक दिलचस्प वजह है. दरअसल ये बैल बड़ी भारी कीमत में बिका है. इस बैल के मालिक ने उसे एक लाख 25 हजार में तीन साल पहले उसे खरीदा था. मालिक ने अब उसे 19 लाख रुपये में बेच दिया है. किसी बैल को खरीदने के लिए किया जाने वाला ये अब तक का सबसे बड़ा भुगतान है. इतनी बड़ी कीमत की वजह है ब्रह्मा की बुल रेसिंग में हमेशा जीतने की फितरत.
In Haveri, Karnataka, Brahma, an eight-year-old bull of Haveri, Karnataka, is in the headlines these days. And there is an interesting reason for this. Actually this bull has been sold at a very heavy price.