scorecardresearch

Fake Weddings in Delhi: न दूल्हा, न दुल्हन, फिर भी दिल्ली में फेक वेडिंग का मज़ा ले रहे लोग... जानिए इसके पीछे का कारण

देश में फेक वेडिंग का नया ट्रेंड जोर पकड़ रहा है, जहाँ लोग बिना असली दूल्हा-दुल्हन के शादी की रस्मों और पार्टी का आनंद ले रहे हैं. दिल्ली के महरौली में ऐसी ही एक फेक वेडिंग पार्टी का आयोजन हुआ, जिसमें असली सजावट, मेहंदी, डीजे और ढोल तो थे, लेकिन शादी नकली थी. लोग सिर्फ मनोरंजन और सोशल मीडिया कंटेंट बनाने के लिए ऐसी पार्टियों में शामिल हो रहे हैं.