scorecardresearch

Germany: जर्मनी में मगरमच्छ से अनोखी दोस्ती, 45 साल की फ्रौमियर ने कभी नहीं किया हमला

जर्मनी के एक शख्स ने मगरमच्छ के साथ एक अनोखी मिसाल कायम की है. क्रिस्टिन नाम के इस शख्स ने अपने घर के स्विमिंग पूल में फ्रौमियर नाम की एक अमेरिकन मादा मगरमच्छ को पाला है. फ्रौमियर करीब ढ़ाई मीटर यानी आठ फुट से ज्यादा लंबी है. क्रिस्टिन और फ्रौमियर की दोस्ती करीब 30 साल पुरानी है, जिसकी शुरुआत क्रिस्टिन के बचपन से हुई थी. क्रिस्टिन के पिता फ्रौमियर को 40 साल पहले घर लाए थे, जब वह 2 साल की थी. आज फ्रौमियर 45 साल की है, लेकिन उसने आज तक किसी पर हमला नहीं किया है.