scorecardresearch

Ex-boyfriend के लिए खाना ऑर्डर कर रही थी लड़की, Zomato ने किया मजेदार ट्वीट, देखें वीडियो

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो अपने मजेदार ट्वीट को लेकर एक बार फिर चर्चा में है. दरअसल, बुधवार 2 अगस्त को जोमैटो ने एक ट्वीट करते हुए बताया कि भोपाल में अंकिता नाम की लड़की लगातार अपने एक्स के लिए फूड ऑर्डर कर रही है. जोमैटो के मुताबिक, अंकिता ने हर बार अपने एक्स के लिए फूड ऑर्डर करने में COD यानी कैश ऑन डिलीवरी पेमेंट ऑप्शन चुना. लेकिन जब जोमैटो का एक्जिक्यूटिव ऑर्डर लेकर उसके दिए पते पर गया तो अंकिता के एक्स ने हर बार ऑर्डर लेने से मना कर दिया. इसी मामले को उठाते हुए जोमैटो ने एक ट्वीट कर अंकिता से सोशल मीडिया पर सबके सामने एक गुजारिश की. जोमैटो ने ट्वीट में लिखा भोपाल से अंकिता प्लीज अब अपने एक्स के लिए COD पर खाना ऑर्डर करना बंद कीजिए.

Food delivery platform Zomato is once again in the news for its funny tweet. In fact, on Wednesday, August 2, Zomato told in a tweet that a girl named Ankita in Bhopal is continuously ordering food for her ex. According to Zomato, Ankita chose the COD ie cash on delivery payment option every time she ordered food for her ex. But when the executive of Zomato went to the address given by him after taking the order, Ankita's ex refused to take the order every time. Raising this matter, Zomato made a request to Ankita in front of everyone on social media in a tweet. Zomato wrote in the tweet Ankita from Bhopal please stop ordering food on COD for your ex.