सोशल मीडिया पर बर्फबारी के बीच रिपोर्टिंग करती 2 बच्चियों का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दो प्यारी बच्चियां कहती नजर आ रही है कि अल्लाह ने उनकी दुआओं को कबूल कर दिया और बर्फबारी करवा दी है. इस वीडियो को महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सोशल साइट एक्स पर शेयर किया था. जिसके बाद से ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
The video of two girls reporting amidst snowfall is going viral on social media. In the video, two lovely girls are seen saying that Allah has accepted their prayers and has made it snow and they are feeling heaven due to this snowfall.