scorecardresearch

Unique Wedding: यूपी में अनोखी शादी! 4 लड़कियों ने भगवान शंकर से की शादी, शिवलिंग के साथ पहुंची बारात

रांची में चार युवतियों ने भगवान शिव के शिवलिंग से विवाह किया है। इस विवाह समारोह में बकायदा बारात पहुंची, जिसमें नंदी भी शामिल रहे। इसके बाद युवतियों ने शिवलिंग को वरमाला पहनाते हुए अपना वर माना। उन्होंने सात फेरों के साथ वचन भी निभाए। यह विवाह समारोह प्रजापिता ब्रह्मकुमारी आश्रम की ओर से आयोजित किया गया।