scorecardresearch

Chile Police की मैस्कॉट बनी बिल्ली 'नृतो' कैसे सुधार रही है पुलिस और पब्लिक के रिश्ते?

चिली में एक अनोखा बिल्ला पुलिस बल का हिस्सा बन गया है. इस बिल्ले का नाम नृतो है. पुलिस अधिकारियों ने इसे कुत्तों के हमलों से बचाकर पुलिस स्टेशन में आश्रय दिया था. अब यह बिल्ला पुलिस स्टेशन में एक अधिकारी की तरह घूमता है और पुलिस की आंखों का तारा बना हुआ है. इसे पुलिस जैसी वर्दी भी पहनाई गई है और पुलिसवालों ने इसे अपना मैस्कॉट मान लिया है.