scorecardresearch

बेजुबानों के लिए शानदार पहल, Pune की एक संस्था ने सार्वजनिक जगहों पर पानी से भरे कटोरे रखने का चलाया अभियान

गर्मी सिर्फ इंसान को ही मुश्किल में नहीं डालती. तपिश से राहत पाने और पानी की तलाश में जानवरों को भी भटकना पड़ता है. ऐसे बेजुबानों के लिए पुणे की एक संस्था ने शानदार पहल की है. पुणें में लोगों के समूह ने सड़कों और सार्वजनिक जगहों पर पानी से भरे एक हजार कटोरे रखने का फैसला किया है.. ताकि बेजुबानों को प्यासा ना रहना पड़े.

The heat does not only put humans in trouble. To get relief from the heat and in search of water, animals also have to wander. In Pune, a group of people have decided to place 1,000 bowls full of water on the streets and public places.. so that the voiceless don't have to remain thirsty.