scorecardresearch

शिक्षा की अलख जगाते गुरु शिष्य, इस स्कूल में है केवल एक छात्र-एक टीचर

अब आपको लिए चलते हैं एक अनूठी पाठशाला में ये स्कूल इसलिए अनूठा है क्योंकि इसमें एक ही छात्र पढ़ता है. उसे पढ़ाने के लिए एक ही टीचर है. ये पाठशाला पहली से चौथी क्लास तक की है. अब ये भी जान लीजिए कि एक बच्चे के लिए ये अनोखा स्कूल कहां पर चलता है. ये स्कूल है महाराष्ट्र के वाशिम में. वाशिम जिले का एक गांव है गणेशपुर जहां ये अनोखा स्कूल लगता है.

Now let's take you to a unique school. This school is unique because only one student studies in it. There is only one teacher to teach him. This school is from first to fourth class. Now also know where this unique school for a child runs. This school is in Washim, Maharashtra. Ganeshpur is a village in Washim district where this unique school is set up.