scorecardresearch

Camera Museum: गुरुग्राम के कैमरा म्यूजियम में मौजूद हैं, हिरोशिमा के समय का कैमरा.. जान सकते हैं 1827 से अब तक की फोटोग्राफी का इतिहास

हरियाणा के गुरुग्राम में एक अनोखा कैमरा म्यूज़ियम है, जहाँ 1827 से लेकर अब तक के कैमरों को सहेज कर रखा गया है. आदित्य आर्य ने अपने फोटोग्राफी के शौक को इस संग्रहालय में बदल दिया है. इस म्यूज़ियम में वह कैमरा भी मौजूद है जिससे हिरोशिमा पर एटम बम गिरने की तस्वीरें खींची गई थीं. यह म्यूज़ियम कैमरे की अद्भुत यात्रा पर ले जाता है, जहाँ हर दशक में हुए आविष्कार और फोटोग्राफी के विकास को देखा जा सकता है. 1875 में सैमुअल बोर्न ने कोलकाता में अपना स्टूडियो खोला था, जिसकी इमारत आज भी मौजूद है. यहाँ विंटेज कैमरे भी देखे जा सकते हैं, जैसे 1860 का टाइप कैमरा. म्यूज़ियम में मौजूद हर कैमरे का अपना महत्व है और सभी ने फोटोग्राफी की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.