scorecardresearch

यंग क्लाईमेट चेंड लीडर हिना सैफी ने पेश की मिसाल, छोटे से गांव से चला रही हैं पर्यावरण बचाने की मुहिम

आपको मिलवाते हैं पर्यावरण संरक्षण की एक महिला सिपाही से. मेरठ की रहने वाली हिना सैफी को संयुक्त राष्ट्र के 17 भारतीय क्लाइमेट चेंज लीडर में शामिल किया गया है. हीना करीब सात साल से पर्यावरण पर गांवों में घर-घर लोगों को जागरूक कर रहीं हैं. हिना प्रदेश सरकार के ‘सूरज से समृद्धि’ अभियान के तहत मेरठ को भी सोलर सिटी बनाने की मांग कर रही हैं. हीना की ये कामयाबी अपने आप में बेहद खास है क्योंकि हीना जिस गांव से आती हैं वो बेहद पिछड़ा हुआ है.

Hina Saifi, a resident of Meerut, has been included in the 17 Indian Climate Change Leader of the United Nations. Heena has been making people house-to-house aware of the environment in the villages for almost seven years.